जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। शिक्षा विभाग (education department) का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर अंगुली उठा रहे। मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें(take a look inside your heart) । समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या क्या खेल खेले गए ? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। अब इनके प्यादों की छंटनी का नबर आया तो तिलमिला रहे हैं।
यह भी देखें
तुम्हारे द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा
मंत्री मदन दिलावर(Minister Madan Dilawar) ने कहा कि तुम्हारे द्वारा फैलाई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा, लेकिन मैं साफ करके रहूंगा,खूब चिल्लाओ। RSS से कांग्रेस वाले क्या तुलना करेंगे? RSS के स्वयंसेवक तो देश चला रहे हैं और तुम्हारी कांग्रेस से ज्यादा अच्छे से चला रहे हैं। भ्रष्टाचार की बात तो डोटासरा और उनकी कांग्रेस ना करे तो ही अच्छा है। सारा देश लूट कर खाने वाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर (Recruitment exam paper thieves) हम पर अंगुली उठाने की हिम्मत कर रहे। मेरी उनको सलाह है कि जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते।
डोटासरा ने लगाया था शिक्षा का बेड़ागर्क करने का आरोप
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने X पर पोस्ट की थी. डोटासरा ने X पर पोस्ट पर लिखा है समग्र शिक्षा के तहत (under holistic education) करीब 1382 पदों के लिए इंटरव्यू हुए। 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए. लेकिन 3 महीने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ। क्योंकि सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं। ताकि वो अपने चहेतों और RSS के लोगों को इन पदों पर बैठाकर शिक्षा का बेड़ागर्क कर सकें। क्या मुख्यमंत्री जी, भ्रष्टाचार का अड्डा बनते शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर लेंगे संज्ञान?
यह भी पढ़ें