Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

IMD ALERT: घने कोहरे के साथ पड़ेगी तेज सर्दी, सीजन का रहा सबसे ठंडा दिन,पारा लुढ़का

IMD ALERT

IMD ALERT

जयपुर। शहर में सर्दी ने चमक दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते दिनभर मौसम में ठंडक रही। रात का पारा 2 डिग्री गिरकर 15 डिग्री के नीचे आ गया। न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन (coldest day of the season) रहा। सर्दी की वजह से लोगों को सुबह मोटे कपड़े पहनने पड़े। सुबह की गुनगुनी धूप भी सुहानी लग रही थी। दिन में भी हल्की सर्दी का अहसास बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार(According to meteorological department), आने वाले दिनों में कोहरे के साथ सर्दी तेज होने का पूर्वानुमान है।


यह भी देखें


सफर करने वालों को ऊनी कपड़े पहनने पड़े

सुबह की शुरुआत सर्द मौसम में हुई। विजिबिलिटी 3 हजार से 2 हजार पर पहुंच गई। दोपहर तक इसका असर रहा। दिन में बादल भी छाए रहे(it was cloudy too)। इसके चलते तीखी धूप नहीं थी। बीती रात एकदम से तेज सर्दी हो गई। तापमान पहली बार 15 डिग्री नीचे आया। जिससे रात को घर से निकलने वाले लोगों और ट्रेन-बस व अन्य वाहनों में सफर करने वालों को ऊनी कपड़े पहनने पड़े।


दिन में भी हल्की सर्दी
दिन में भी हल्की सर्दी (slight cold even during the day) महसूस होती रही। शाम ढलने के बाद मौसम में फिर से ठंडक बढ़ गई। शहर की अपेक्षा गांवों में सर्दी का असर तेज देखने को मिला। बारां, बूंदी व झालावाड़ जिले गांवों में तेज सर्दी का असर रहा। ग्रामीण अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए।


यह भी पढ़ें

  1. परिवार के साथ रणथंभौर घूमने पहुंची प्रियंका, 22 नवंबर तक यहां रुकने का कार्यक्रम
  2. राजस्थान में पहली बार अग्निवीर को शहीद का दर्जा, आतंकियों ने जितेंद्र के सिर में मारी थी गोली
Exit mobile version