IPL 2025: जयपुर में आईपीएल को लेकर तैयारियां तेज, लेकिन संकट भी बरकरार; स्टेडियम अधूरा… कर्मचारियों के अवकाश रद्द

क्रीड़ा परिषद ने एक अहम बैठक कर सभी कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। खेल सचिव नीरज के. पवन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति जरूरी है। अब मैच से पहले परिषद का दफ्तर प्रतिदिन खुलेगा और सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 अप्रैल को जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच को खुद स्टेडियम में जाकर देखेंगे। ऐसे में तैयारियों की हकीकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक न तो स्टेडियम का पवेलियन तैयार हो पाया है और न ही निर्माण को PWD से स्वीकृति मिली है। यह स्थिति दर्शकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है।

जयपुर। राजधानी जयपुर में होने जा रहे आईपीएल मुकाबले को लेकर एक ओर जहां क्रीड़ा परिषद ने तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ने की ठानी है, वहीं दूसरी ओर आयोजन से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। सवाई मानसिंह स्टेडियम में मात्र तीन दिन बाद आईपीएल मैच होना है, लेकिन स्टेडियम में अब तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। पवेलियन अब तक पूरी तरह तैयार नहीं हो पाया है और बीसीसीआई की टीम ने स्टेडियम की मौजूदा हालत को लेकर चिंता जताई है।


यह भी देखें


मुख्यमंत्री देखेंगे मैच, तैयारियों पर उठे सवाल

क्रीड़ा परिषद ने एक अहम बैठक कर सभी कर्मचारियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। खेल सचिव नीरज के. पवन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति जरूरी है। अब मैच से पहले परिषद का दफ्तर प्रतिदिन खुलेगा और सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 अप्रैल को जयपुर में होने वाले आईपीएल मैच को खुद स्टेडियम में जाकर देखेंगे। ऐसे में तैयारियों की हकीकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक न तो स्टेडियम का पवेलियन तैयार हो पाया है और न ही निर्माण को PWD से स्वीकृति मिली है। यह स्थिति दर्शकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करती है।


राजस्थान रॉयल्स की टीम आज आएगी जयपुर

राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को जयपुर पहुंचेगी और शाम को प्रैक्टिस भी प्रस्तावित है। लेकिन स्टेडियम की स्थिति को देखकर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है। टीम के ऑपरेशन मैनेजर राजीव खन्ना के पास स्टेडियम की तैयारियों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं है। खेल सचिव नीरज के. पवन भी इस हालात को लेकर असमंजस में दिखाई दे रहे हैं।


निर्माण नियमों की अनदेखी?
सबसे बड़ी चिंता यह है कि स्टेडियम में चल रहे निर्माण को अब तक PWD की मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में क्या क्रीड़ा परिषद नियमों की अनदेखी कर आयोजन को आगे बढ़ाएगी? क्या सुरक्षा मानकों से समझौता कर हजारों दर्शकों की जान जोखिम में डाली जाएगी?


यह भी पढ़ें

  1. जयपुर से हटेगा BRTS कॉरिडोर, विभाग ने JDA को दी स्वीकृति; क्यों हुआ फेल? 
  2. जयपुर में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, ऑपरेशन ‘भौकाल’ चलाएगी RTO-ट्रैफिक पुलिस

Related Articles

Back to top button