यरुशलम। सिनवार की मौत के बाद हमास का नेतृत्व पांच सदस्य समिति करेगी। समिति के सभी वर्तमान सदस्य कतर में स्थित हैं। एक सूत्र ने जानकारी दी है कि समिति में दोनों फिलिस्तीनी क्षेत्रों और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं। गाजा की देखरेख की जिम्मेदारी खलील अल-हय्या पश्चिमी तट की जिम्मेदारी जहीर जबरीन और विदेश में रहने वाले फिलिस्तीनियों की देखभाल के लिए खालिद मेशाल को जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी देखें
हमास का नेतृत्व पांच सदस्य समिति करेगी
याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) के बाद हमास का अगला चीफ कौन होगा? पिछले कई दिनों से दुनिया इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। पिछले साल इजरायल में घुसकर 1200 लोगों को मरवाने वाला हमास का मास्टरमाइंड (mastermind of hamas) सिनवार की मौत ने संगठन की कमर तोड़ दी है। इसी बीच हमास ने अब यह तय किया है कि इस संगठन में फिलहाल कोई एक व्यक्ति लीडर (Hamas New Chief) नहीं होगा, बल्कि एक समिति गठित की गई है, जो हमास की गतिविधियों की देखरेख और अगुआई करेगी।
पांच सदस्य समिति गठित
समाचार एजेंसी के मुताबिक, हमास का नेतृत्व पांच सदस्य समिति (five member committee) करेगी। समिति के सभी वर्तमान सदस्य कतर में स्थित हैं। एक सूत्र ने जानकारी दी है कि समिति में दोनों फिलिस्तीनी क्षेत्रों (Palestinian territories) और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल हैं।
इन लोगों को दी गई जिम्मेदारी
गाजा (Gaza) की देखरेख की जिम्मेदारी खलील अल-हय्या(Khalil Al-Hayya), पश्चिमी तट (west coast) की जिम्मेदारी जहीर जबरीन (zaheer jabareen) और विदेश में रहने वाले फिलिस्तीनियों की देखभाल के लिए खालिद मेशाल (Khaled Meshaal) को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, समिति में हमास की शूरा सलाहकार परिषद के प्रमुख मोहम्मद दरवेश (Mohammad Darwish, head of the Shura Advisory Council) और राजनीतिक ब्यूरो के सचिव भी शामिल हैं। वहीं, समिति के सदस्य राजनीतिक निर्णय भी ले सकते हैं।
सिनवार का निकाला गया दांत, काटी गई अंगुली
बता दें कि बुधवार को दक्षिणी गाजा में इजरायली सैनिकों (Israeli troops in southern Gaza) ने याह्या सिनवार को मौत के घाट उतार दिया था। 31 जुलाई को इस्माइल हानिया की मौत के बाद सिनवार को हमास का चीफ नियुक्त किया गया था। जब सिनवार (Yahya Sinwar) मारा गया तो उसकी तस्वीरें और फोटो दुनिया भर में वायरल हुईं। अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आईडीएफ (IDF) उसके शव को लेकर इजरायल पहुंची थी। सिनवार की एक अंगुली काटकर उसका डीएनए परीक्षण (dna test) किया गया। दांत निकाल कर उसका भी परीक्षण किया गया। दोनों जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि मारा गया आंतकी सिनवार है।
सिनवार की मौत का बदला लिया जाएगा
सिनवार की मौत के बाद फिर से हमास और ईरान (Hamas and Iran) ने इजरायल को चुनौती दी। ईरान और हमास ने कहा कि सिनवार की मौत शहादत है। वहीं, इजरायल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। ईरान ने कहा है कि सिनावर की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) कहा कि सिनवार की मौत शहादत से कुछ कम कहना उनका अपमान है।
यह भी पढ़ें