Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur Bullion Market: चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जयपुर सर्राफा बाजार में एक लाख के पार पहुंचा भाव

Jaipur Bullion Market

Jaipur Bullion Market

जयपुर। त्योहारी सीजन के पास आते-आते राजधानी जयपुर (capital jaipur) में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। जयपुर के बाजार में चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया और आरटीजीएस (RTGS) के साथ बैंक चांदी 1 लाख 926 रुपये किलो तक बिक गई।


यह भी देखें


दीपावली पूर्व इसे नई उंचाई छूते देखा

सोने के बाद अब चांदी भी चांद की ऊंचाई छूने के लिए दौड़ पड़ी है। राजधानी जयपुर में चांदी ने नया रिकॉर्ड बना (Silver made a new record) दिया है। सोमवार को जयपुर में चांदी की कीमतें अपने अब तक के उच्चतम स्तर 1 लाख 926 रुपये तक बेची गई। भारतीय बाजार बंद होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कॉमेक्स में जहां पांच वर्ष बाद 33/77 डॉलर बिका, वहीं इसके निकट भविष्य में 35 डॉलर जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। बाजार जानकारों के अनुसार दीपावली पूर्व इसे नई उंचाई छूते देखा जा सकता है।


चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा भाव
सर्राफा कारोबारी बताते हैं कि टेक्निकल चार्ट (technical chart) को देखें तो कॉमेक्स में चांदी 35 डॉलर को पार करती दिख रही है। हालांकि 2011 में चांदी 49 यूएस डॉलर के भाव पर कॉमेक्स में बिक चुकी है लेकिन करंसी डिफरेंस (currency difference) के चलते जयपुर के बाजार में यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा भाव है।


एक महीने में कितना आया फर्क
बीते एक महीने में जयपुर में चांदी के भावों में 9 हजार 600 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आ चुकी है। जयपुर सराफा बाजार (Jaipur Bullion Market) के 21 सितंबर के चांदी के भाव 91,250 रुपये प्रतिकिलो थे और आज सुबह 21 अक्टूबर को चांदी आरटीजीएस में 1 लाख 826 रुपये तथा ऑप्शन में 1 लाख 926 रुपये प्रतिकिलो पर बिकी है।


चांदी में निवेश बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में तेजी की वजह इसमें बढ़ता निवेश है। वहीं सोने की कीमतें ज्यादा होने की वजह से मध्यम वर्ग अब चांदी में ज्यादा निवेश करने लगा है। इसके चलते राजस्थान में भी चांदी की डिमांड में तेजी आई है।


यह भी पढ़ें

  1. शिक्षकों के ट्रांसफर पर मंत्री मदन दिलावर के बयान से मची हलचल! बोले- कोई बड़ा मुद्दा नहीं
  2. प्रतियोगी परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्रवाई, 17 आरोपी रिमांड पर
Exit mobile version