Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News : 183 RAS अधिकारियों के तबादले, कई ADM और SDM किए इधर-उधर Rajasthan News

183 RAS officers transferred

183 RAS officers transferred

जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। इसके तहत सरकार ने 183 RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला सूची में मुख्यमंत्री के संयुक्त संचिव से लेकर कई ADM और SDM के नाम भी शामिल है। इस सूची में कांग्रेस सरकार के समय लगे हुए अधिकारियों को अन्यत्र स्थान पर लगाया गया है। इससे पहले बड़ी संख्या में IAS और IPS अधिकारियों के भी तबादले किए गए थे।

यह भी देखें

सीएम के संयुक्त सचिव का तबादला

तबादला सूची में महत्वपूर्ण नाम मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह का नाम भी शामिल है। उन्हें बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा राजेश सिंह को असिस्टेंट डायरेक्टर से राजस्थान पर्यटन विकास निगम के कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर लगाया गया है। राजेश सिंह पहले महिला अधिकारिता विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वहीं प्रियंका जोधावत को संस्कृत शिक्षा का निदेशक बनाय गया है। स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव सुनील भाटी का तबादला हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर किया है।

बदला PHED मंत्री SA

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHED) मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के SA लोकेश कुमार सहल का नाम भी तबादला सूची में शामिल है। उन्हें पीएचईडी के संयुक्त सचिव के पद पर लगाया गया है। PHED के उप सचिव शंकरलाल सैनी अब कन्हैया लाल चौधरी के नए SA होंगे। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के प्राइवेट सेक्रेटरी डॉ. भास्कर बिश्नोई का तबादला राजस्व अपील अधिकारी, पाली के पद पर किया गया है। जयपुर शहर उत्तर की ADM सीमा शर्मा-1 को राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के पद पर लगाया गया है। बाड़मेर की ADM हरीतिमा का तबादला जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। इसके अलावा जोधपुर शहर के एडीएम राजेंद्र सिंह का तबादला राजस्थान स्पोट्‌र्स काउंसिल के सचिव व खेल और युवा मामले विभाग के उप सचिव के पद पर किया गया है।

इनकों भी लगाया इधर-उधर

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई तबादली सूची में विवेक कुमार को अतिरिक्त महानिदेशक पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर के पद पर लगाया गया है। रामलाल गुर्जर को अति. निदेशक, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है। सुरेश कुमार नवल को राजस्व अपील अधिकारी जयपुर बनाया गया है।दीप्ती शर्मा को लगाया अति. संभागीय आयुक्त, अजमेर और मुन्नी मीणा को संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा विभाग, जयपुरके पद पर लगाया गया है। सुनील भाटी को अतिरिक्त आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, जयपुर और मोनिका जाखड़ को जिला रसद अधिकारी अजमेर और उपेंद्र कुमार शर्मा को उपायुक्त जेडीए, जयपुर के पद पर लगाया गया है। कुनाल राहड़ को ADM, सीकर और स्वाति गुप्ता को ADM श्रीगंगानगर के पद का कार्य दिया गया है। सुमन शर्मा को ADM बीकानेर के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें

1-कॉलोनी में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, जानिए पूरा मामला

2-वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे और पोते की मौत

3- हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर फिर निलंबित, 13 महीने में तीसरी बार

Exit mobile version