Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: कॉलोनी में कार ने 3 साल के मासूम को कुचला, जानिए पूरा मामला Crime News। Rajasthan News

Crime News

Crime News

जयपुर। राजधानी में सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। सांगानेर थाना इलाके की ड्रीम हाउस कॉलोनी में गली से गुजर रही एक कार चालक ने गली से मोड़ते हुए एक 3 साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी देखें

पुलिस ने कार चालक पकड़ा, कार को किया जब्त

सूत्रों के अनुसार घटना सांगानेर थाना इलाके के ड्रीम हाउस कॉलोनी की है। घटना के बाद देखते-देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग चीखने चिल्लाने लगे। कार चालक को कॉलोनी के लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने डेड बॉडी को सड़क पर रखकर लोगों के घरों के ताले लगा दिए और गेट बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोग पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक को दबोच लिया और कार को भी जब्त कर लिया।

5 लाख रुपए मुआवजे पर माने परिजन

इसके बाद मृतक के परिजन बच्चे डेड बॉडी को रखकर अपना विरोध जताने लगे। इस दौरान आरोपी पक्ष के परिजनों ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। पहले तो 2 लाख रुपए से लेकर बातचीत शुरू हुई। इसके बाद मासूम की जान का सौदा करते-करते 5 लाख तक पहुंच गए। 5 लाख रुपए का मुआवजा मिलने के बाद आकर कर मृतक परिवार ने अपना विरोध बंद किया और शव को उठाया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल एक्सीडेंट थाना ईस्ट कर रही है। खास बात यह है कि एक्सीडेंट का ये पूरा वीडियो यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना को देखकर हर किसी के होश उड़ गए। फिलहाल एक्सीडेंट थाना ईस्ट मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें

1-वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे और पोते की मौत

2-हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर फिर निलंबित, 13 महीने में तीसरी बार

3-महिला हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से दूर

Exit mobile version