जयपुर। शहर के शिया समुदाय (Shia community) ने हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे समुदाय के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है आखिर कब तक धैर्य रखें, कार्रवाई नहीं हुई तो चक्काजाम किया जाएगा। मामले की रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh) तक पहुंची है।
यह भी देखें
धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी यासुब अब्बास (Yasub Abbas, General Secretary of All India Shia Personal Law Board) ने हवा महल विधायक बालमुकुंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हवा महल विधायक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब हथकंडे अपना रहे हैं। अब्बास ने कहा कि धार्मिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है, हवा महल विधायक बार-बार हमारे धैर्य को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
शिया समुदाय चक्काजाम करेगा
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि लखनऊ में हमारी बात देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी हुई है और उन्हें सारे मामले की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस पर कार्रवाई करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की जाएगी। अब्बास ने कहा कि वे राजस्थान के मुख्यमंत्री से समय मांग रहे हैं, समय मिलते ही सारा विषय मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा और विधायक के ऊपर कारवाई करने की मांग की जाएगी, यदि कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिया समुदाय चक्काजाम करेगा।
जानिये क्या था मामला
अब्बास का कहना है कि इमाम हुसैन के चालीसवें का जुलूस निकाला जा रहा था, हजारों अकीदतमंद लोगों ने इस जुलूस मे हिस्सा लिया। जुलूस के रूप में शिया समाज के लोग कौमी इमामबाड़े से कर्बला के लिए पैदल निकले लेकिन रास्ते में विधायक बालमुकुंद आचार्य और शिया समाज के लोगों में नोकझोंक हो गई। दरअसल ये जुलूस साल में दो बार निकलता है। एक मोहर्रम की दस तारीख को इमाम हुसैन की शहादत पर और दूसरे चालीस दिन के बाद उनके चालीसवें पर, ये जुलूस राजस्थान प्रशासन में रजिस्टर्ड हैं साथ ही वक्त और जगह भी दर्ज है। इसलिए ये जुलूस अपने वक्त पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से शिया कौमी इमामबाड़ा पन्नीगरान (Shia Qaumi Imambara Pannigaran) मौहल्ला जयपुर से अपने सही समय पर उठा और सुभाष चौक होता हुआ अपने नियमित रूट से कर्बला रामगढ़ मोड़ के लिए निकला। जैसे ही जुलूस जोरावर सिंह गेट पर पहुंचा, हवामहल विधानसभा विधायक बालमुकुंद आचार्य (Hawamahal Assembly MLA Balmukund Acharya) अपनी गाड़ी में आए और उनसे कुछ लोगों की बहस हो गई।
विधायक पर इमामबाड़े के सामान को तोड़ने का आरोप
दूसरा प्रकरण 22 अक्टूबर को हुआ था, जिसके चलते इलाके में तनाव फैल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके साथी जबरन इमामबाड़े में घुस आए, जब नमाज चल रही थी। विधायक पर महिला उपासकों के साथ भी दुर्व्यवहार करने और इमामबाड़े के सामान को तोड़ने का आरोप लगाया गया है।
मुख्यमंत्री से बात की जाएगी ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी ने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है एवं कार्रवाई करने की भी मांग उठाई गई है। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर शिया बोर्ड विधायक पर कार्रवाई की मांग करेगा कार्रवाई नहीं होने की सूरत में धरना एवं चक्काजाम किए जाने की भी घोषणा किया बोर्ड के द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें