Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों की खैर नहीं-खर्रा Politics News। Rajasthan News

Politics News

Politics News

जयपुर। प्रदेश में बीजेपी की सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आमजन से जो वादे किए थे उस कड़ी भी राज्य सरकार तेज गति से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार सभी संकल्पों को समय पर पूरा करेगी। अब तक सरकार ने जनता से किए 50 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं। यह बात नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने कही।

यह भी देखें

राजस्थान को अग्रणी राज्य की श्रेणी में लाने के प्रयास जारी

मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रदेश में इससे पहले वाली कांग्रेस सरकार ने सत्ता का आनंद लिया। पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री 200 विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे थे। कांग्रेस सरकार में मंत्री हो या सीएम सभी अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगे रहे, उसी का परिणाम है कि जनता ने कांग्रेस को प्रदेश में पूरी तरह से नकार दिया और कांग्रेस को विपक्ष में बैठा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व राज्य सरकार राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश के होते विकास कार्यों को विपक्ष को लोग नहीं पचा पा रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल को सेवा में बदल कर एक नयी इबारत लिखी थी।

युवाओं का भविष्य बेच दिया-खर्रा

मंत्री खर्रा ने कहा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य बेच दिया था। अगड़े-पिछड़े सभी मेहनतकश ईमानदार युवाओं की उम्मीद कांग्रेसियों ने बेच दी। एसओजी और पुलिस पहले भी थी और अब भी है, लेकिन काम करने की मंशा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जनहितैषी मुख्यमंत्री साबित कर दिया है। करीबन 185 से भी ज्यादा पेपर लीक के आरोपी एवं युवाओं के सपनों को बेचने वाले आज सलाखों के पीछे हैं। आज ही SOG ने 4 पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें प्रशिक्षु भी शामिल हैं। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हो और कांग्रेस के समय में 19 परीक्षाओ में से जो 17 पेपर लीक हुए उनके असली आरोपियों को जनता के सामने लाया जा सके।

यह भी पढ़ें

1-प्रदेश के पर्यटन को लगेंगे पंख, 415 करोड़ के हुए MOU

2-नाहरगढ़ में टाइगर सफारी की शुरुआत, CM भजनलाल शर्मा ने किया लोकार्पण

3- त्योहारी सीजन पर रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात; जानें ये रहेगा शेड्यूल

Exit mobile version