जयपुर। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी मामले को लेकर सोमवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मंत्री को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। वहीं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर दिए बयान और उस पर कांग्रेस के विरोध को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विरोध ही करना है तो राहुल गांधी का करना चाहिए।
यह भी देखें
कांग्रेस नेताओं को लिया हिरासत में
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सोमवार को 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री, बिट्टू को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता जसवंत गुर्जर , सीताराम नेहरू,आरआर तिवारी, देशराज मीना, स्वर्णिम चतुर्वेदी, कैलास खरदा, भरत,राजेंद्र यादव सहित कई र्यकर्ताओं को जगतपुरा सीबीआई फाटक से हिरासत में लिया।
बात कांग्रेस और बीजेपी की नहीं अल्पसंख्यकों की है
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इसमें कांग्रेस-बीजेपी की बात नहीं है। पंजाब और सिखों की बात है। आज तक एयरपोर्ट पर किसी भी सिख को नहीं रोका गया ना तो उसका कड़ा उतारा गया और नहीं किसी को पगड़ी बांधने से रोका गया। राहुल गांधी तो राहुल गांधी तो खुद दरबार साहब गुरुद्वारा जाते हैं, उन्हें कौन रोकता है?। वास्तव में यह बात पार्टी की नहीं है। राहुल गांधी बार-बार अल्प संख्यकों को लेकर जिस तरह बात कर रहे हैं, कहीं न कहीं देश के अंदर उनका मनसूबा क्या है? उनसे पूछना चाहिए।
विरोध को कुचलना चाहती है सरकार- डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदर्शन के बाद कहा कि ‘ राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का जयपुर में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। शांतिपूर्वक विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार हर विरोध को कुचलना चाहती है।’
यह भी पढ़ें
1-छात्र ने तोड़ा रक्षा मंत्री का सुरक्षा घेरा, जानिए वजह
2-बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी पर विवाद, घोषणा के 53 मिनट बाद ही फैसला वापस
3-गानों की पसंद से जानें अपने स्वभाव का राज़, पता लगाएं कैसा है आपका जीवन जीने का तरीका ?