Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

JDA Housing Scheme: जेडीए की चेतावनी… सपनों का घर खरीदें मगर बरतें ये सावधानी, ये घर कहीं धोखा न बन जाए

JDA New Housing Scheme

JDA New Housing Scheme

जयपुर। जेडीए एक ओर नई आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है वहीं लोगों को घर खरीदने से पहले सावधान भी कर रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कह रहा है कि सपनों का घर खरीदते समय सावधानी बरतें। ताकि, ये घर कहीं धोखा न बन जाए।


यह भी देखें


थोड़ा सा फायदा, परेशानी बड़ी

अपंजीकृत सोसाइटी या कमिटमेंट पर भरोसा करने से पहले यह चांस लें कि प्रोजेक्ट को सरकार से मान्यता प्राप्त है या नहीं। अन्यथा आपका पैसा और सपने दोनों ही खतरे में पड़ सकते हैं। वहीं, प्रवर्तन शाखा की मानें तो बीते दो वर्ष की बात करें तो 500 से अधिक कॉलोनियों पर जेडीए ने पीला पंजा चलाया है। हालांकि इनमें से कई कॉलोनियां सृजित भी हो गईं। शहर के बाहरी इलाकों खासकर आगरा रोड, जामडोली, खोह नागोरियान, जयसिंहपुरा खोर में अवैध रूप से कॉलोनियां सृजित की जा रही हैं। यहां जमीन के भाव 15 हजार से 30 हजार रुपए वर्ग गज हैं। जबकि, अनुमोदित कॉलोनियों में भाव 27 हजार से 35 हजार रुपए वर्ग गज के हैं। हालांकि, इन कॉलोनियों में सड़क, सीवरेज से लेकर विद्युत लाइन आदि सुविधाएं विकसित की जाती हैं।


ये करें ग्राहक
भूखंड या फिर डुप्लेक्स खरीदते समय ध्यान रखें कि प्रोजेक्ट रेरा में पंजीकृत है या नहीं। जेडीए से स्वीकृत नक्शे के अनुरूप निर्माण किया जा रहा है या नहीं।


अभी ये हो रहा
बाहरी इलाकों में सोसाइटी मौजूदा और बैक डेट में पट्टे जारी करती है। कई लोग अवैध कॉलोनी सृजित करते हैं। ये लोग ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं होगी मैं हूं न।


यह भी पढ़ें

  1. रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, नशे की हालत में युवक-युवतियां गिरफ्तार, भारी तादाद में शराब जब्त
  2. पाक शरणार्थियों को मिली थोड़ी राहत, लेकिन हजारों को लौटना पड़ सकता है पाकिस्तान
Exit mobile version