Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Kirodi lal Meena :किरोड़ीलाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त, कैबिनेट मंत्री के पास अब न सरकारी गाड़ी न घर

Kirodi lal Meena

Kirodi lal Meena

जयपुर। भजनलाल सरकार पर सवाल उठाने वाले मंत्री किरोड़ीलाल मीणा सुर्खियों में है। अब किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है। खुद किरोड़ी लाल मीणा ने सामान्य प्रशासन विभाग को आवेदन देकर बंगले का आवंटन निरस्त करने का अनुरोध किया था। यह बंगला पहले पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर आवंटित था।


यह भी देखें


बंगला पहले पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के परिवार के पास था

भजनलाल सरकार ने 14 जनवरी को 17 मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित किए थे। इसके बाद 9 फरवरी को 6 अन्य मंत्रियों को भी सरकारी आवास प्रदान किए गए। किरोड़ी लाल मीणा भी उन्हीं में शामिल थे। जिन्होंने स्वयं इस बंगले के लिए आवेदन किया था। बंगला पहले पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत के परिवार के पास था, लेकिन सरकार ने इसे मंत्री के लिए आवंटित कर दिया। हालांकि अब मीणा ने स्वयं इसका आवंटन रद्द करवाने की पहल की थी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से किरोड़ी लाल मीणा लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने भजनलाल सरकार के सवा साल के कार्यकाल में कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दो बार बयान दिया कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं और सीआईडी उनके पीछे लगी हुई है। इस मुद्दे पर बीजेपी ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था।


राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है। मुझे नोटिस भी मिला है। पहले जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था, तो मेरी जासूसी करते थे और मेरा फोन टैप करते थे। उनके इन बयानों के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई। पार्टी के भीतर भी उनके बयानों को लेकर असंतोष देखने को मिल रहा है। बंगला आवंटन रद्द होने के मामले को भी इसी घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है।


यह भी पढ़ें

  1. पंजाब से हिरण का शिकार करने आए थे, ग्रामीणों और पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
  2. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण करने पहुंचे सीएम, पर्यटकों से की आत्मीय बातचीत
Exit mobile version