Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

‘कबाड़े खुलेंगे तो साढूपणा भूल जाएंगे’ साढू वाले बयान पर किरोड़ी मीना का डोटासरा पर पलटवार

by-election

by-election

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (by-election) के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) में बयानबाजी तेज हो गई है। मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने दौसा में प्रचार के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता पर सियासी तीर चलाए। मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के साढू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कबाड़े खुलेंगे तो साढूपणा भूल जाएंगे।

यह भी देखें


गहलोत नॉन इश्यू की बात करते हैं
दौसा में नुक्कड़ सभा के दौरान मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत(Former CM Ashok Gehlot) नॉन इश्यू की बात करते हैं, लेकिन युवाओं के भविष्य की आवाज उठाना गलत बात नहीं है। इस मौके पर किरोड़ी मीना ने डोटासरा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन पीसीसी चीफ के कबाड़े खुल जाएंगे तो वो सारा साढूपणा भूल जाएंगे।


डोटासरा ने दिया था ये बयान
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief Govind Singh Dotasara) ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में 15 सितंबर को आयोजित किसान महासम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीना को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना (Agriculture Minister Kirodilal Meena) ढाई महीने से जेब में इस्तीफा लेकर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री जापान-कोरिया जा रहे हैं। उनसे एक किरोड़ी मीना नहीं संभल रहे, जापान-कोरिया क्या संभालेंगे? किरोड़ी और वे दोनों साडू बन गए हैं। क्योंकि दोनों ही राजस्थान की पर्ची सरकार को बदलना चाहते हैं। इसके बाद डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस की नामांकन सभा में डोटासरा ने किरोड़ी को साढू बताया था।


यह भी पढ़ें

  1. राजनीति में बढ़ता भारतीय मूल के लोगों का दबदबा, तीन दर्जन से ज्यादा भारतवंशी उम्मीदवार
  2. कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने दौसा पहुंचे सचिन पायलट, डीसी बैरवा को बताया डायरेक्ट करंट
Exit mobile version