Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Mahajan Firing Range: महाजन फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान बम विस्फोट, दो सैनिकों की मौत, एक घायल

Mahajan Firing Range

Mahajan Firing Range

बीकानेर। बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज(Mahajan Field Firing Range) के नॉर्थ कैंप में तोपाभ्यास के दौरान बम फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक घटना में दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया।


यह भी देखें


तोप में गोला लोड करते वक्त फट गया

बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान(during maneuvers) एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। यहां बम फटने से दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के हॉस्पिटल भेजा गया है। लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि तोप में गोला, लोड करते वक्त फट गया। इससे एक हवलदार और एक कांस्टेबल की मौत हो गई। मृतक सैनिकों में से एक दौसा (राजस्थान) और दूसरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ भेजा गया है।


तीन दिन में दूसरा हादसा
गौरतलब है कि बीकानेर ही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान यह दूसरा हादसा हुआ है। तीन दिन पहले यहां एक जवान की उस वक्त मौत हो गई। जब वह तोप को टोइंग व्हीकल से अटैच कर (Attaching the cannon to the towing vehicle) रहा था। तोप फिसल गई और बीच में दबने से उसकी मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड करते समय बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दो सैनिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जब सैनिक गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तभी चार्जर फट गया। इस घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।


घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया
विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। लूणकरणसर (बीकानेर) के सर्किल ऑफिसर नरेंद्र कुमार पूनिया ने बताया कि टैंक के साथ अभ्यास कर रहे तीन सैनिक थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. महाकुंभ के लिए 10 शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हर दिन 50 हजार श्रद्धालुओं के जाने की संभावना
  2. लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
Exit mobile version