Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

RSRTC: राजस्थान- हरियाणा में रोडवेज बसों के चालान का विवाद सुलझा, बसों का संचालन बहाल

Rajasthan Roadways

Rajasthan Roadways

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) की बस में हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल से किराया मांगने (Asking for fare from female constable) को लेकर वायरल एक वीडियो ने दोनों राज्यों के बीच विवाद (Dispute between the two states) की स्थिति पैदा कर दी है। बीते दो दिन से हरियाणा में अचानक ही राजस्थान रोडवेज बसों पर कार्रवाई शुरू हुई। इसके जवाब में राजस्थान में भी हरियाणा की बसों के भी चालान काटे गए हैं। हालांकि उच्चस्तरीय दखल (high level intervention) के बाद अब दोनों राज्यों के बीच जारी विवाद खत्म हो गया है।


यह भी देखें


राजस्थान में 76 हरियाणा रोडवेज बसों के चालान काटे

जानकारी के अनुसार राजस्थान में 76 हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) बसों के चालान काटे गए और 8 बसें जब्त कीं वहीं हरियाणा में 100 से अधिक राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) बसों के चालान काटे गए। रविवार को भी जयपुर में हरियाणा रोडवेज की बसों पर कार्रवाई की गई। चालान काटे जाने पर चालक- परिचालकों ने भी राजस्थान रोडवेज मुख्यालय (Driver-conductors also at Rajasthan Roadways Headquarters) को इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराई है।


यह था विवाद का कारण
दरअसल दिल्ली जाते समय हरियाणा सीमा में एक महिला कांस्टेबल (lady constable) ने राजस्थान रोडवेज बस में किराया नहीं दिया। किराए को लेकर परिचालक और कांस्टेबल(conductor and constable) की बहस हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर, घटना के विरोध में राजस्थान रोडवेज की कर्मचारी यूनियन (Rajasthan Roadways Employees Union) भी आ गई है। बात इतनी बढ़ गई कि मामला दोनों सरकार स्तर तक जा पहुंचा। मामला तूल पकड़ने के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से हरियाणा डीजीपी को पत्र लिखकर महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया। रोडवेज प्रशासन ने घटनाक्रम के बारे में सरकार स्तर पर भी अवगत कराया है।


हरियाणा की 300 से अधिक बसें आती हैं
राजस्थान सीमा में हरियाणा की करीब 300 से अधिक बसें संचालित होती है। ये जयपुर सहित कई जिलों में चलती हैं। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान रोडवेज की 300 बसें हरियाणा होते हुए दिल्ली जाती हैं। हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों की बसें राजस्थान में संचालित होती है।


उच्चस्तरीय दखल के बाद सुलझा विवाद
हरियाणा और राजस्थान सरकार के बीच उच्चस्तरीय वार्ता के बाद पिछले दो दिनों से चल रहा विवाद सुलझ गया है। हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Haryana Minister Anil Vij) के अनुसार मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी वहीं दोनों राज्यों के बीच राज्य परिवहन बस सेवाओं का संचालन सामान्य रूप से बहाल किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. उपचुनाव में क्यूं आया रविंद्र सिंह का जिक्र, जानिए हनुमान बेनीवाल ने किसे दिया समर्थन
  2. बालमुकुंद आचार्य पर धार्मिक समरसता बिगाड़ने का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग, दिल्ली तक शिकायत
Exit mobile version