Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

11 साल बाद पिता आसाराम से जेल में मिलेंगे नारायण साईं, केवल 4 घंटे की मिली है मोहलत

asaram narayan sai

asaram narayan sai

जोधपुर। रेप के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं को 11 साल बाद गुजरात हाईकोर्ट ने जमानत (Gujarat High Court granted bail) दी है। इस समय नारायण साईं सूरत की लाजपोर जेल में दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। अब बेटे नारायण साईं (Narayan Sai) को गुजरात हाईकोर्ट ने अपने पिता आसाराम (Asaram) से मिलने के लिए जमानत दे दी है। गुजरात हाइकोर्ट ने नारायण साईं की याचिका पर शर्तों के साथ बेल दी है।


यह भी देखें


इन शर्तों के साथ दी जमानत

बताते चलें कि गुजरात हाईकोर्ट ने 11 साल बाद सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल (Lajpore Jail of Surat) में बंद नारायण साईं को सशर्त जमानत देने का फैसला किया है। आपको बता दें कोर्ट ने इस मुलाकात के लिए चार घंटे का समय निर्धारित किया है। जमानत मिलने के बाद नारायण साईं को जोधपुर जेल (Jodhpur Central Jail) में अपने पिता से मिलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये की राशि जमा करनी होगी। हालांकि कोर्ट 30 दिन की अंतरिम जमानत(interim bail) देने पर सहमती नहीं जताई है।


सारा खर्च नारायण साईं को ही उठाना होगा
जानकारी के मुताबिक नारायण साईं को एक विशेष विमान से सूरत जेल से जोधपुर ले जाया जाएगा। उनके साथ एक एसीपी, एक पीआई, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल होंगे। इसका सारा खर्च नारायण साईं को ही उठाना होगा।


2013 में हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि साल 2013 में सूरत की दो बहनों ने आरोप लगाया था कि आसाराम और नारायण साई ने उनके साथ रेप किया है। दोनों बहनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2002 और 2005 में बाप और बेटे ने उनको कई बार अपनी हवस का शिकार (victim of lust) बनाया। इसके मामले में दिल्ली पुलिस ने नारायण साईं को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Punjab-Haryana Border) से 2013 में गिरफ्तार किया था। इस मामले में नारायण साईं को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।


यह भी पढ़ें

  1. 80 हजार की दहलीज पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी.जानें क्या रहा भाव
  2. एग्जाम पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी सवालों में छूट
Exit mobile version