जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नई दिल्ली (National Testing Agency NTA New Delhi) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन(Engineering Entrance Exam JEE-Main) का पैटर्न परिवर्तित कर दिया है। जेईई-मेन 2025 (JEE MAIN EXAM 2025)का आयोजन अब नए परीक्षा पैटर्न पर किया जाएगा। एजुकेशन एक्सपर्ट ने बताया कि जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र के सेक्शन-बी में अब पांच प्रश्न ही होंगे, सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे।
यह भी देखें
पुनः मूल पैटर्न पर ही परीक्षा के आयोजन का निर्णय
इससे पूर्व सेक्शन-बी (Section-B) में 10 प्रश्न होते थे तथा विद्यार्थियों (students) को कोई 5 प्रश्न हल करने होते थे। एजेंसी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के दौरान विद्यार्थी हित में परीक्षा पैटर्न (exam pattern) में किए गए परिवर्तन समाप्त कर दिए हैं तथा पुनः मूल पैटर्न पर ही परीक्षा के आयोजन का निर्णय किया गया है।
पेपर पैटर्न अब इस प्रकार होगा
प्रश्न पत्र में फिजिक्स(Physics), कैमिस्ट्री (Chemistry ) तथा मैथमेटिक्स (Mathematics) प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र दो सेक्शन में विभाजित होगा। सेक्शन-ए में 20 प्रश्न होंगे तथा सेक्शन-बी में 5 प्रश्न होंगे, जो कि इंटीजर टाइप (integer type) होंगे। सेक्शन-ए एवं सेक्शन-बी के सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य होंगे। अब जेईई-मेन 2025 के प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे तथा सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे। मार्किंग पैटर्न (marking pattern) 4/-1 का होगा तथा पुराणिक 300 होंगे।
कटऑफ में कमी आएगी
जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में अब विकल्प नहीं होने के कारण विद्यार्थियों के लिए स्कोर करना पहले से मुश्किल होगा। प्रथम दृष्टया जेईई-मेन के तहत जेईई-एडवांस्ड की क्वालीफाइंग-कटऑफ (JEE Advanced qualifying cutoff) में निश्चित तौर पर कमी आएगी।
यह भी पढ़ें