Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

जोधपुर में फिर महिला की दर्दनाक हत्या, इस बार ‘हैवान’ बना पति, घर में छाया मातम

JODHPUR MURDER

JODHPUR MURDER

जोधपुर। शांत माने जाने वाले जोधपुर (Jodhpur) शहर में अपराध तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह एक महिला की हत्या की खबर ने सभी को झकझोर दिया। मामला रातानाडा की हरिजन बस्ती का है, जहां पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।


यह भी देखें


अधिक खून बहने से शीला की मौत

पुलिस ने बताया कि रातानाडा की हरिजन बस्ती (Harijan Basti of Ratanada) में बीती रात पति अजय बारासा और पत्नी शीला के बीच विवाद और झगड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार मामला इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धारधार या भारी हथियार (sharp or heavy weapons) से पत्नी शीला के सिर पर घातक वार किया गया था, जिससे सिर फटने और अधिक खून बहने से शीला की मौत हो गई। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर रातानाडा पुलिस (Ratanada Police) मौके पर पहुंची। वहीं हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।


आरोपी पति शराब पीने का आदी
पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम (fsl team) को मौके पर बुला लिया है। वहीं थानाधिकारी प्रदीप डांग व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पति शराब पीने का आदी (addicted to alcohol) है और पति-पत्नी में अमूमन झगड़े होते रहते हैं।


कुछ वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी

अजय और पूजा की कुछ वर्ष पूर्व लव मैरिज हुई थी जिससे उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है कुछ महीने पूर्व पूजा में जोधपुर के महिला पुलिस थाने में अपने पति अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है लेकिन उसे समय दोनों के बीच सुलह करवा पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया था आज पड़ोस के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था अजय जोधपुर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में सरकारी पद पर कार्यरत (working in government post) था वह नशे और जुआ खेलने का आदी था हर रोज पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था हत्या के बाद अजय फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है


शव लेने से इनकार
हत्या की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जोधपुर शहर में ब्यूटीशियन अनिता की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए गए थे। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।


यह भी पढ़ें

  1. देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बना जयपुर, सीजन के लिए पर्यटन विभाग मुस्तैद
  2. ‘LMV लाइसेंस धारक 7500 KG तक वजन वाले ट्रांसपोर्ट वाहन चलाने के हकदार’, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Exit mobile version