नारायण मेघवाल/उदयपुर। उदयपुर के गोगुन्दा इलाके में (in Gogunda area) पैंथर का आतंक थम नहीं रहा है। अब पैन्थर ने सातवें इंसान को अपना निवाला बनाया। मंगलवार को सुहावतों का गुड़ा में पैंथर ने एक महिला पर हमला कर दिया। यह महिला खेत में काम कर रही थी उसी दौरान पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर महिला के गले में नौंच-नौंच कर खा गया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई है। जबकि सोमवार को ही यहां से 500 मीटर की दूरी पर राठौडों का गुड़ा में आदमखोर पैंथर (man-eating panther) ने पुजारी का शिकार किया था।मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने लेपर्ड को सशर्त गोली मारने के आदेश दिए। पहले इस बघेरे को ट्रेंक्यूलाइज करने के प्रयास होंगे। लेपर्ड को मारने से पहले उसकी पहचान की जाए, ऑपरेशन की प्रतिदिन रिपोर्ट CWLW को दी जाएगी, इन आदेशों के बाद सेना, पुलिस, वन और जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है।
यह भी देखें
आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर लगाया जाम
केलवा का खेड़ा (kelva farm) में महिला के आदमखोर पैंथर के शिकार के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने गोगुंदा पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे 27 (Gogunda Pindwara National Highway 27) पर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण शव को मौके से नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीण मुआवजे व परिवार के सदस्यों की नौकरी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए या शूट किया जाए। वहीं आर्मी के जवानों, वन विभाग के जवानों, पुलिस के जवानों (Army personnel, forest department personnel, police personnel) ने पूरे जंगल को घेर लिया है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
सूचना पर गोगुंदा थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत (Gogunda police station officer Shaitan Singh Nathawat) सहित जाब्ता मौके पर तैनात हैं वहीं गोगुंदा SDM डॉक्टर नरेश सोनी, तहसीलदार ओम सिंह लखावत मौके पर पहुंचे। आज सुबह आदमखोर पैंथर ने कमला कुंवर पत्नी ओम सिंह राजपूत का शिकार किया। कमला कंवर की दर्दनाक मौत हो गई। लगातार हो रहे हैं हमलो से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
प्रसाशन पूरी तरह ऐक्टिव मोड़ पर
गोगुन्दा क्षेत्र में पैंथर के आतंक से सात मौते होने के बाद प्रसाशन पूरी तरह ऐक्टिव मोड़ पर आ गया है। रात को ही राठौड़ा का गुड़ा जहां पुजारी को पैंथर ने मौत के घाट उतारा था वह गांव रात होते होते छावनी में तब्दील हो गया। प्रशासन जहां गश्त कर रहा था ठीक उसी जगह देर रात पैंथर अचानक फिर आ गया । हालांकि लोगों का मूवमेंट देख अपनी दिशा बदलते हुए पैंथर जंगलों में ओझल हो गया। रात में गांव में आर्मी के 11 जवान,एक टीम रणथंभौर (Ranthambore) से,1 टीम जोधपुर से सेना की ,उदयपुर से रेस्क्यू टीम ,100 पुलिस जवान जिसमे गोगुन्दा ,बडगांव थाना क्षेत्र का जाब्ता के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल पुलिस लाइन से लगाया है। 7क्षेत्रीय वन अधिकारी(Regional Forest Officer),12 से अधिक वनपाल समेत वाइल्ड लाइफ की टीम (wild life team) भी मौके पर लगे रहे। वन विभाग की ओर से करीब 80 जवान, 7 क्षेत्रीय वन अधिकारी मौके पर तैनात हैं। राठौडों का गुड़ा सहित आसपास के सभी 12 गांवो में टीमें पहुंच चुकी हैं। जहां मंदिर के पूजारी पर हमला हुआ उसे क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं। पूरे क्षेत्र में दो ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। वहीं ग्रामीणों को घरों से अकेला नहीं निकलने, झुंड में घरों से बाहर निकलने के लिए समझाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें