Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Bypolls : उपचुनावों के लिए आने वाली है कांग्रेस की लिस्ट, जानिए किसे मिल सकता है टिकट

congress lists

congress lists

जयपुर। राज्य में विधानसभा उपचुनावों (assembly by-elections) के लिए भाजपा 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी नाम आना बाकी हैं। प्रदेश में आए पैनल ने प्रत्याशियों के बायोडाटा इकट्ठा कर लिए हैं, अब नामों का अंतिम फैसला दिल्ली में होना है।


यह भी देखें


एआईसीसी ने झारखंड के 21 टिकट घोषित किए

विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की सूचियां (congress lists) भी आनी शुरू हो चुकी हैं। एआईसीसी ने झारखंड (AICC Jharkhand) के 21 टिकट घोषित कर दिए हैं। राजस्थान का पैनल लेकर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सोमवार को दिल्ली रवाना हो चुके हैं।


रंधावा करेंगें हाईकमान के साथ बैठक
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो रही हैं। बीजेपी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है अब कांग्रेस की सूची का इंतजार है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद सिंह रंधावा (Congress state in-charge Sukhjind Singh Randhawa) टिकट दावेदारों के पैनल पर कल जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में बैठक कर दिल्ली रवाना हो गए। अपने साथ वे नामों की सूची भी लेकर गए हैं और दिल्ली में हाईकमान (High command in Delhi) के साथ बैठक करके सूची जारी करने की बात कहकर गए हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार 23 अक्टूबर को राजस्थान के लिए कांग्रेस की सूची जारी हो सकती है।


इनको मिल सकता है मौका
कांग्रेस की सूची में ज्यादातर टिकट परिवार से जुड़े हो सकते हैं। प्रभारी सुखजिंदर रंधावा का कहना है कि परिवारवाद (familism) में कोई परेशानी नहीं है, जिन सीटों के टिकट परिवार को जा सकते हैं उनमें रामगढ़, झुंझुनू और देवली उनियारा सीट शामिल हैं। दौसा में मुरारीलाल मीणा कह चुके हैं कि उपचुनावों में उनके परिवार से कोई दावेदारी नहीं कर रहा है। जानकारी के मुतबिक कांग्रेस किसी एससी चेहरे पर यहां दांव लगा सकती है।


खींवसर में कांग्रेस-आरएलपी में अंदरखाने बातचीत
हालांकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा (Congress State President Govind Singh Dotasara) ने प्रदेश की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी उतारने और बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने की घोषणा की है लेकिन जानकारी के मुताबिक अब भी कांग्रेस और आरएलपी (Congress and RLP) के बीच खींवसर को लेकर बातचीत बंद नहीं हुई है। यदि यह गठबंधन (alliance) नहीं होता है तो आरएलपी एक से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है, जिसका सीधा असर कांग्रेस पर होगा।


बीएपी ने चौरासी-सलूंबर में प्रत्याशी उतारे
इधर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी रही बीएपी (BAP) ने उपचुनावों के लिए चौरासी और सलूंबर पर अपना दावा ठोंक दिया है। इन दोनों सीटों पर पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।


यह भी पढ़ें

  1. डोटासरा बोले- उपचुनाव में किसी से गठबंधन नहीं, हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे
  2. इजरायल का खौफ! Hamas का अब नहीं होगा कोई नेता, पढ़ें फिर किसके हाथों में होगी कमान?
Exit mobile version