Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: SI भर्ती परीक्षा में कमेटी की समीक्षा का काम पूरा, निरस्त होगी या नहीं, अब होगा फैसला

SI recruitment exam

SI recruitment exam

जयपुर। SI भर्ती प्रकरणों की मंत्रियों की कमेटी की समीक्षा का काम पूरा कर लिया गया है। अब जल्द इसे निरस्त करने या न करने को लेकर भजनलाल सरकार (bhajanlal government) निर्णय कर लेगी। सचिवालय में विधि मंत्री जोगाराम पटेल (Law Minister Jogaram Patel) की अध्यक्षता में SI भर्ती परीक्षा (SI recruitment exam) को लेकर अंतिम बैठक हो गई। मंत्रियों की कमेटी की इस बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि 13 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में या सीएम भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित विदेश दौरे से पूर्व इस पर सरकार फैसला ले लिया जाएगा।


यह भी देखें


मेहनत से सफल हुए उनका क्या होगा

दरअसल प्रकरण में सबसे बड़ा पसोपेश यही है कि यदि सरकार भर्ती निरस्त(recruitment canceled) करने का फैसला करती है तो जिन्होंने बिना किसी बेईमानी के खुद की मेहनत से सफलता हासिल की है, उन अभ्यार्थियों को लेकर क्या होगा? साथ ही भविष्य में कानूनी पचड़े हुए या सरकार के आदेश के खिलाफ कोई याचिका दायर होती है तो क्या लाइन ऑफ एक्शन (line of action) लिया जाए? कमेटी ने इन बिंदुओं को लेकर भी विचार विमर्श किया है।


गृह विभाग और SOG से मिल गई है रिपोर्ट
बैठक के बाद विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हमने गृह विभाग (home department) और SOG के अधिकारियों से तथ्यों के संकलन का काम पूरा कर लिया है। अब कमेटी के सारे मंत्री आपसी मंत्रणा करके और एक राय होने के बाद सरकार को जल्द रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि 13 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) और मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पूर्व रिपोर्ट दे दी जाएगी और फैसला हो जाएगा। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Medical Minister Gajendra Singh Khinvsar) ने कहा कि हमने भर्ती निरस्त करने के गुणावगुणों को लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श कर लिया है। अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेने का काम पूरा कर लिया है। अब हम मंत्रियों की आपसी 1-2 बैठक करके रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना है।

13 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक
गृह विभाग और SOG के अधिकारियों से तथ्यों के संकलन का काम पूरा कर लिया है। अब कमेटी के सारे मंत्री आपसी मंत्रणा करके और एक राय होने के बाद सरकार को जल्द रिपोर्ट दे देंगे, जिस पर सरकार की ओर से फैसला किया जाएगा। माना जा रहा है कि 13 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक और मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पूर्व रिपोर्ट दे दी जाएगी और फैसला हो जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. पायलट बोले- सरकार से नाराजगी के बावजूद हरियाणा में विपरीत परिणाम आए, चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करें
  2. गोगुंदा में पैंथर का आतंक:अधेड़ पर हमला करने वाले पैंथर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला
Exit mobile version