Rajasthan News: जगदगुरु रामभद्राचार्य बोले- पाकिस्तान से वापस लेंगे कश्मीर, हनुमानजी को देंगें सवा करोड़ आहुति

रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि राजस्थान सरकार 6 से 12वीं कक्षा तक वेद की शिक्षा (Veda's teachings)देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि ऋग्वेद से लेकर हनुमान चालीसा तक मुझे सहयोग करना है, तो मैं करूंगा। भारतीय संस्कृति के लिए जहां भी आवश्यकता हो सरकार मेरा उपयोग करे। मैं ऑनलाइन पढ़ाऊंगा। मुझे डेढ़ लाख वेद मंत्र याद हैं। राजस्थान में कमल का फूल खिला है। कमल के फूल से हरि की पूजा होती है। सत्ता पक्ष के कमल के फूल से हरि की पूजा कीजिए।

जयपुर। गुलाबी नगर में रामकथा के लिए पहुंचे जगदगुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya ) ने कथा के दौरान कश्मीर का नाम लिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हड़पा हुआ कश्मीर (Kashmir annexed by Pakistan) हमें मिले, इसके लिए सवा करोड़ आहुति हनुमानजी को डालेंगे।


यह भी देखें


पाकिस्तान से विजय चाहिए तो जयपुर का सहयोग

जगदगुरु रामभद्राचार्य ने जयपुर के विद्याधर नगर में रामकथा (Ramkatha in Vidyadhar Nagar, Jaipur) के दौरान पाकिस्तान को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से हड़पा हुआ कश्मीर हमें मिले, इसके लिए सवा करोड़ आहुति हनुमानजी को (1.25 crore offering to Hanumanji) डालेंगे। रामभद्राचार्य बोले इसके लिए जयपुर से बहुत यजमान चाहिए, पाकिस्तान से विजय चाहिए तो जयपुर का सहयोग चाहिए। चलिए हम सभी आनंद करेंगे।


राज्यपाल किसनराव बागडे़ भी पहुंचे
रामभद्राचार्य विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा (9 day Shri Ram Katha) के दूसरे दिन बोल रहे थे। कथा में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े (Rajasthan Governor Haribhau Kisanrao Bagde) ने भी रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया। राज्यपाल ने कहा कि जयपुर में 22 साल बाद रामभद्राचार्य राम कथा कर रहे हैं। 800 साल पहले हमारी भारतीय हिंदू संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास हुआ तो भी आज जीवंत है। इसको कोई खत्म नहीं कर सकता।


मैं यहां स्कूलों में ऑनलाइन वेद पढ़ाने के लिए तैयार
रामभद्राचार्य ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि राजस्थान सरकार 6 से 12वीं कक्षा तक वेद की शिक्षा (Veda’s teachings)देना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि ऋग्वेद से लेकर हनुमान चालीसा तक मुझे सहयोग करना है, तो मैं करूंगा। भारतीय संस्कृति के लिए जहां भी आवश्यकता हो सरकार मेरा उपयोग करे। मैं ऑनलाइन पढ़ाऊंगा। मुझे डेढ़ लाख वेद मंत्र याद हैं। राजस्थान में कमल का फूल खिला है। कमल के फूल से हरि की पूजा होती है। सत्ता पक्ष के कमल के फूल से हरि की पूजा कीजिए।


यह भी पढ़ें

  1.  माउंट में सर्दी की दस्तक, 12 डिग्री पहुंचा पारा, एक सप्ताह में आ सकती है कमी
  2. आपकी त्वचा के रंग के लिए परफेक्ट ऑउटफिट्स, स्टाइलिंग टिप्स और ट्रिक्स

Related Articles

Back to top button