Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में जबरदस्त कोहरा-शीतलहर का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी का असर, पारा और गिरेगा

Rajasthan Weather Today

Rajasthan Weather Today

जयपुर। राजस्थान इन दिनों अति शीतलहर और कोहरे की मार झेल रहा है। गुरुवार को प्रदेश के 10 शहरों में शीतलहर की चेतावनी है। इनमें से सीकर और चूरू में अतिशीतलहर का ओरेंज अलर्ट (Orange alert of extreme cold wave) जारी किया गया है।


यह भी देखें


शीतलहर और अतिशीतलहर की चेतावनी

राजस्थान शीतलहर और भंयकर कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कोटा और भरतपुर संभाग में घना कौहरा छाए जाने का पूर्वानुमान जारी किया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई शहर शीतलहर से प्रभावित रहे। गुरुवार को भी 10 शहरों में शीतलहर और अतिशीतलहर की चेतावनी दी गई है।


पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी
इनमें सीकर और चुरू में अतिशीतलहर का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आई है, लेकिन अब हिमालय पर नया विक्षोभ सक्रिय होने से पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार(According to meteorological department) अगले 3 दिनों में इसका असर राजस्थान पर भी देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से यहां का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है।


फतेहपुर सबसे ठंडा इलाका
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर सबसे ठंडा इलाका रहा। फतेहपुर शेखावाटी में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी आज सवेरे गुरुवार का तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया बुधवार को तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया था। हल्का कोहरा भी छाया रहा। इसके बाद संगरिया में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। चूरू में 1.8, नागौर में 1.9, माउंट आबू में 3.8, सीकर में 2.8, पिलानी में 4.1, अलवर में 6, अंता-बारां में 6.8, सिरोही में 6.9, बीकानेर में 5 और जैसलमेर में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान में कोई विशेष बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।


यह भी पढ़ें

  1. महाकुंभ के लिए 10 शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, हर दिन 50 हजार श्रद्धालुओं के जाने की संभावना
  2. लोकेश शर्मा को जान का खतरा! सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार
Exit mobile version