Rajasthan Assembly by-election: कांग्रेस से बागी नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़, देवली-उनियारा में गरमाया माहौल

घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान मीणा ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान मालपुरा के एसडीएम ने अपने हिसाब ने तीन वोट डलवाएं, जबकि यहां के ग्रामीण समरावता को देवली उपखंड में शामिल करने का विरोध कर रहे है, जो गांव से 85 किमी दूर है। जबकि यह पहले उनियारा में था। इसको लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणा चाहते है कि जिला कलेक्टर मौके पर आकर उन्हें आश्वासन दे कि उनके गांव को उनियारा में शामिल किया जाएं। इधर, नरेश मीणा का धरना अभी जारी है।

जयपुर। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा। उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। तभी नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।


यह भी देखें


अधिकारियों को दी गालियां, मामले ने पकड़ा तूल

यही नहीं, उन्होंने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की। मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी (Additional SP Brijendra Singh Bhati) भी मौजूद थे। कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर (Congress nominated Kastur Chand Meena and BJP nominated Rajendra Gurjar.) को टिकट दिया है। जबकि हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।


कांग्रेस पार्टी कर चुकी हैं निलंबित
उनकी उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से निलंबित किया गया है। पार्टी विरोधी कार्यशैली के चलते प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (State Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa) ने निलंबन का आदेश जारी किया है।


नरेश मीणा धरने पर बैठे, एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप
इधर, घटना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान मीणा ने आरोप लगाया कि वोटिंग के दौरान मालपुरा के एसडीएम ने अपने हिसाब ने तीन वोट डलवाएं, जबकि यहां के ग्रामीण समरावता को देवली उपखंड में शामिल करने का विरोध कर रहे है, जो गांव से 85 किमी दूर है। जबकि यह पहले उनियारा में था। इसको लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणा चाहते है कि जिला कलेक्टर मौके पर आकर उन्हें आश्वासन दे कि उनके गांव को उनियारा में शामिल किया जाएं। इधर, नरेश मीणा का धरना अभी जारी है।


चुनाव चिन्ह में भी छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप
इस दौरान नरेश मीणा ने अपनी सोशल मीडिया फेसबुक लाइव पर कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि उनके गन्ने के साथ किसान का चुनाव चिन्ह ईवीएम मशीन में काफी हल्के रंग से अंकित है। इसके कारण वोट देते समय ग्रामीण कंफ्यूज हो रहे हैं। नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि निर्वाचन कर्मचारी इस तरह से वोटों को डायवर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर डटकर टोंक जिला कलेक्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, जाट समाज के एसडीएम के साथ नरेश मीणा की मारपीट के बाद लाखोलाई गांव में रोष व्याप्त हो गया। इस दौरान जाट समाज के लोगों ने विरोध करते हुए नरेश मीणा की फोटो लगी हुई टी शर्ट को जलाया।


यह भी पढ़ें

  1. प्रथम वर्षगांठ पर सरकार की सौगात, 51 हजार से अधिक नई भर्तियां और 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां
  2. भारतीयों को काटूंगा… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच तलवार लहराते जावेद मियांदाद का वीडियो वायरल

Related Articles

Back to top button