Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rising Rajasthan: इन्वेस्टमेंट समिट का काउंटडाउन शुरू, सात देशों के आएंगे मेहमान; 20 लाख करोड़ के MOU

Rising Rajasthan

Rising Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में इनवेस्टमेंट समिट (Rising Global Investment Summit in Rajasthan ) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक इनवेस्टमेंट समिट में करीब 20 लाख करोड़ रुपए के एमओयू होंगे। यानी अब तक राजस्थान में हुई इनवेस्टमेंट समिट से करीब 2 गुना ज्यादा के निवेश का दावा सरकार कर रही है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 2022 में हुई निवेश समिट में करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू किए गए थे।


यह भी देखें


कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके व सऊदी अरब से आएंगे मेहमान

समिट से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) सहित कई अफसरों ने विदेश जाकर निवेशकों से मुलाकात की थी। जानकारी के मुताबिक समिट में कोरिया, जापान, यूएई, सिंगापुर, कतर, यूके व सऊदी अरब (Korea, Japan, UAE, Singapore, Qatar, UK and Saudi Arabia) से निवेशकों का आना होगा। इसके अलावा राजस्थान सरकार ने जिलास्तर पर भी इनवेस्टर मीट का आयोजन करवाया था। इसलिए स्थानीय स्तर पर भी कई लाख करोड़ रुपए के एमओयू समिट के दौरान किए जाएंगे।


150 सीनियर अफसर, 250 स्टूडेंट की लगेगी ड्यूटी
उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा (Ajitabh Sharma, Principal Secretary, Industries Department) ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के 150 अधिकारी व करीब 250 स्टूडेंट व्यवस्थाओं को संभालेंगे। अफसरों को समिट में शामिल होने वाले मेहमानों, निवेशकों, कारोबार और उद्योग जगत के दिग्गजों (guests, investors, business and industry leaders) व अन्य मेहमानों और प्रतिनिधियों को जयपुर हवाई अड्डे पर स्वागत करने से लेकर उन्हें होटल और इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन स्थल तक ले जाने का काम सौंपा गया है। वहीं स्टेडेंट्स को जेईसीसी में पंजीकरण डेस्क, पार्किंग क्षेत्र, हेल्प डेस्क, रात्रिभोज और सांस्कृतिक स्थलों (Registration desk, parking area, help desk, dinner and cultural venues at JECC) सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात किया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. ‘मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता, जैसे दौसा में घोंपा गया’, किरोड़ी लाल का बयान; बोले- CI कविता को गिरफ्तार करे सरकार
  2. सफाई कर्मियों की नौकरी का मामला, 23,820 पदों पर भर्ती हुई निरस्त; अभ्यर्थियों में नाराजगी
Exit mobile version