Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

भीलवाड़ा में भाजपा नेता और भतीजे पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंके कई वाहन

atmosphere tense

atmosphere tense

भीलवाड़ा। शहर में भाजपा नेता (BJP leader) और उसके भतीजे पर गुरुवार रात को चाकू से हमला कर दिया। इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण(atmosphere tense) हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। तीन एंबुलेंस सहित चार गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। शहर में घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल(Mahatma Gandhi Hospital) में भर्ती कराया गया।


यह भी देखें


गिरफ्तारी की मांग पर भीमगंज थाने का घेराव

माहौल को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात (police force deployed) कर दिया गया। उधर, देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर भीमगंज थाने (Bhimganj police station) का घेराव कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगला चौक निवासी देवेन्द्र सिंह और उसके भतीजे बबलू पर एक पक्ष के लोगों ने किसी बात को लेकर चाकू से हमला (knife attack) कर दिया। दोनों को लहूलुहान हालत में एमजीएच भर्ती कराया।


कार में पथराव कर आग के हवाले
बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोग अस्पताल में जमा हो गए। इस दौरान लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगला चौक में जमा हो गए। यहां पथराव हो गया। इससे माहौल गरमा गया। लोगों ने कार में पथराव कर आग के हवाले (The car was set on fire by pelting stones at it.) कर दिया। भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया। देर रात तक शहर का माहौल तनावपूर्ण था।


यह भी पढ़ें

  1. साइबर ठगी पर पुलिस की कड़ी नजर, क्राइम शाखा ने जारी की एडवाइजरी
  2. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित; एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट
Exit mobile version