मुंबई। सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan ) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi ) को जमकर लताड़ लगाई है। उनका कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से सलमान का कोई संबंध नहीं है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) पर इनदिनों खतरा मंडरा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जब से एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique ) को मौत के घाट उतारा गया है तब से सलमान के फैंस चिंता में हैं। सलमान की सुरक्षा को भी पहले से कई ज्यादा पुख्ता कर दिया गया है। इसी बीच उनके लिए दुबई से बुलेट प्रूफ कार (bullet proof car from dubai) भी मंगवाए जाने की खबर है। इसी बीच इस पूरे मामले पर सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान सामने आया है। दरअसल सलीम खान ने लॉरेंस बिश्नोई को लताड़ लगाई है।
यह भी देखें
‘बाबा सिद्दीकी के मर्डर से सलमान का संबंध नहीं’
बॉलीवुड सुपरस्टार (bollywood superstar) सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि एनसीपी नेता (NCP leader) बाबा सिद्दीकी की हत्या का सलमान खान से कोई संबंध नहीं है। पिछले एक साल में सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जो हाल ही में और बढ़ गई हैं। बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इन खतरों को और बढ़ा दिया है, जिससे अभिनेता (actor) के परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं।
‘सलमान ने एक कॉक्रोच को भी नहीं मारा’
सलमान खान इस समय कड़ी सुरक्षा में रह रहे हैं। उनके हर कदम पर पुलिस की नजर है, चाहे वो घर से बाहर निकलना हो या शूटिंग स्थल (shooting site) पर जाना। दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा सलमान को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। सलीम खान ने इस मामले में अपनी चिंता को जाहिर किया है। सलीम खान ने ये साफ किया कि सलमान ने कभी भी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा, ‘सलमान ने कभी एक कॉक्रोच (cockroach) को भी नहीं मारा। हम हिंसा में विश्वास नहीं करते।’ सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘लोग कहते हैं कि आप जमीन की तरफ देख कर चलते हैं, आप बहुत शरीफ आदमी हैं। मैं उन्हें बताता हूं कि ये सिर्फ शराफत की बात नहीं है। मुझे चिंता रहती है कि मेरे पैर के नीचे कोई कीड़ा न आ जाए।’
समाज सेवा की दिशा में काम कर रहे सलमान
सलीम खान ने इस बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि सलमान खान ने अपने ‘बीइंग ह्यूमन’ फाउंडेशन (‘Being Human’ Foundation) के जरिए कितने लोगों की मदद की है। कोविड-19 महामारी के दौरान, इस फाउंडेशन ने रोजाना सैकड़ों लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग चार सौ लोग मदद के लिए आते थे, चाहे उन्हें ऑपरेशन कराना हो या कोई दूसरी मदद चाहिए हो।
लॉरेंस बिश्नोई पर फूटा गुस्सा
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) की ओर से सलमान से माफी की मांग की गई है कि वो जोधपुर के मंदिर में जाकर माफी मांगें। इसी को लेकर सलीम खान ने कहा कि सलमान किस चीज के लिए माफी मांगे जब उसने कुछ किया ही नहीं।
यह भी पढ़ें