Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

अजब गजब: पुलिस ने बना दिया चवन्नी छाप, आरोपी पर घोषित किया 25 पैसे का इनाम

Bharatpur District Police

Bharatpur District Police

दीपक लवानियां/भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने खूबीराम जाट नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। उसके खिलाफ कुल तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि उसे अपमानित करने के लिए ऐसा किया गया है। भरतपुर जिला पुलिस (Bharatpur District Police) ने एक आपराधिक केस में वांडेट आरोपी पर इनाम घोषित किया है।


यह भी पढ़ें


उसकी हैसियत बताने के लिए इनाम घोषित

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह इनाम कोई हजारों या लाखों रुपये का नहीं है बल्कि महज ’25’ पैसे का है। इनाम की इस राशि को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि चवन्नी अब चलन में ही नहीं है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘यह अंदर की बात है’। माना जा रहा है कि पुलिस ने इस वांटेड आरोपी पर इनाम की यह राशि उसे उसकी हैसियत बताने के लिए(to reveal his status) घोषित की है।


सोशल मीडिया में चर्चा का विषय
भरतरपुर पुलिस अधीक्षक की ओर इस आरोपी पर घोषित किया गया यह आदेश सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार भरतपुर पुलिस की ओर से जिस आरोपी पर यह इनाम राशि घोषित की गई है उसका नाम खूबी राम जाट है। उस पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा (Superintendent of Police Mridul Kachhawa) ने महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया है। 25 पैसे के इनाम राशि वाले इस आदेश की प्रति प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से लेकर तमाम संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।


यह भी पढ़ें

  1. अब 2 साल में ही कर सकेंगे ग्रेजुएशन:UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, अगले साल तक आ सकता है ऑप्शन
  2. ‘अजित पवार पहले हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ थे’, फडणवीस ने किया बंटेंगे तो कटेंगे नारे का बचाव
Exit mobile version