भीलवाड़ा में भाजपा नेता और भतीजे पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंके कई वाहन

घायल पार्षद पति देवेंद्र हाड़ा ने कहा कि आज रात को मैं अपनी दुकान के बाहर पटाखे छोड़ रहा था इस दौरान 40-50 मुस्लिम समाज के लोग आए उन्होंने कहा कि यहां पटाखे क्यों छोड़ रहे हो। हमने बोला कि दीपावली आने वाली है और मैं इस एरिया का पार्षद प्रतिनिधि हूं तो पटाखे छोड़ने में क्या हर्ज  हैं। तो उन्होंने बोला कि इस एरिया में पटाखे नहीं छोड़ सकते हो। इसी बीच एक मुस्लिम समाज का लड़का आया और मेरे पर चाकू से वार कर दिया। मैंने उसे हाथ पर झेला, मेरे हाथ में लगी है और मेरे पेट में भी चाकू की लगी है। 40-50 लोग थे जो हथियार, चाकू और तलवार लेकर आए थे और मेरी दुकान पर भी हमला कर मेरी दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी। मेरे साथ में आनंद शर्मा एंबुलेंस वाला खड़ा था उसको भी बिना बात मारा , मेरे भतीजे बबलू को भी मारा हैं 

भीलवाड़ा। शहर में भाजपा नेता (BJP leader) और उसके भतीजे पर गुरुवार रात को चाकू से हमला कर दिया। इससे शहर में माहौल तनावपूर्ण(atmosphere tense) हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पथराव कर कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। तीन एंबुलेंस सहित चार गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया। शहर में घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल(Mahatma Gandhi Hospital) में भर्ती कराया गया।


यह भी देखें


गिरफ्तारी की मांग पर भीमगंज थाने का घेराव

माहौल को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात (police force deployed) कर दिया गया। उधर, देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर भीमगंज थाने (Bhimganj police station) का घेराव कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगला चौक निवासी देवेन्द्र सिंह और उसके भतीजे बबलू पर एक पक्ष के लोगों ने किसी बात को लेकर चाकू से हमला (knife attack) कर दिया। दोनों को लहूलुहान हालत में एमजीएच भर्ती कराया।


कार में पथराव कर आग के हवाले
बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोग अस्पताल में जमा हो गए। इस दौरान लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मंगला चौक में जमा हो गए। यहां पथराव हो गया। इससे माहौल गरमा गया। लोगों ने कार में पथराव कर आग के हवाले (The car was set on fire by pelting stones at it.) कर दिया। भारी पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया। देर रात तक शहर का माहौल तनावपूर्ण था।


यह भी पढ़ें

  1. साइबर ठगी पर पुलिस की कड़ी नजर, क्राइम शाखा ने जारी की एडवाइजरी
  2. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित; एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट

Related Articles

Back to top button