Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Weather Forecast: IMD ने दे दिया इन जिलों में येलो अलर्ट, जानें राजस्थान में कब होगी ठंड की एंट्री

Weather Forecast

Weather Forecast

जयपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिर सर्दी ने राजस्थान में दस्तक दे दी(winter has knocked in rajasthan) है। देशभर के कई राज्यों दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में शुक्रवार को तापमान में गिरावट दर्ज (recorded drop in temperature) की गई। ये दक्षिण के कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर माना जा रहा है। IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी का सीधा संबंध ला-नीना से है। इसके सक्रिय होने से सर्दी का भयंकर प्रकोप रहेगा।


यह भी देखें


इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार

मौसम विभाग (आइएमडी) (Meteorological Department (IMD) का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है और कई जगहों पर घना कोहरा छाने की संभावना है। IMD के मुताबिक इस साल देश में कड़ाके की सर्दी के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी का सीधा संबंध ला-नीना से है। इसके सक्रिय होने से सर्दी का भयंकर प्रकोप रहेगा।


17 नवंबर से अचानक मौसम बदल जाएगा
आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जिलों में आगामी 3 दिन घना/अति घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 17 नवंबर से अचानक मौसम बदल जाएगा। 17 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट की संभावना है।


यह भी पढ़ें

  1. ‘अजित पवार पहले हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ थे’, फडणवीस ने किया बंटेंगे तो कटेंगे नारे का बचाव
  2. समरावता में थप्पड़ कांड, उपद्रव-आगजनी मामले को लेकर टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा का बड़ा बयान
Exit mobile version