महेन्द्र मंगल/ कानपुर। भारतीय टीम (Indian team) ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) 2-0 से अपने नाम कर ली। भारत को कानपुर टेस्ट (kanpur test) जीतने के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला था।
यह भी देखें
बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया
भारतीय टीम ने कानपुर में बांग्लादेश (bangladesh) को घुटनों पर ला दिया। भारतीय टीम को भारत में हराने का सपना देखकर आए कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (Captain Nazmul Hussain Shanto) की टीम बुरी तरह चरमरा गई। बारिश की वजह से ढाई दिन से अधिक का खेल खराब हुआ, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आक्रामक रणनीति ने टेस्ट को टी20 जैसा रोमांचक बना दिया। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर किया तो उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 28 रन बनाए।
आईसीसी विश्व चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। उसकी यह 11 मैचों में 8वीं जीत है, जबकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप (Top in points table) पर है। भारत के इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों की अवे सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वह आसानी से जीत हासिल कर लेगी।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल सस्ते में हुए आउट
मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक रुख अख्तियार करना चाहते थे, लेकिन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल 6 रन पर चलते बने। ये दोनों ही विकेट मेहदी हसन मिराज (mehdi hassan miraj) के खाते में गया। भारत जीत से 3 रन दूर था तो यशस्वी जायसवाल हवा में गेंद खेल बैठे और 45 गेंदों में 8 चोके और एक छक्का के दम पर 51 रन बनाकर आउट हो गए।
भारत ने कुछ ही ओवरों में पलट दिया पासा
इससे पहले भारत ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक मेहमान टीम को दूसरी पारी में 146 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के लिए अब बाकी बचे दो सत्र में 95 रन की दरकार थी। भारत के लिए जडेजा (34 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) (17 रन पर तीन विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) (50 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि आकाश दीप (20 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट हासिल किया।
इस तरह से बांग्लादेश की हालत हुई खराब
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 26 रन से की। पहली पारी में शतक जड़ने वाले मोमिनुल हक (mominul haq) (2) को अश्विन ने लेग स्लिप में लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (opening batsman shadman islam) (101 गेंद पर 50 रन, 10 चौके) ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।
रविंद्र जडेजा ने किया कमाल
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने इसके बाद लिटन दास (1) को विकेटकीपर ऋषभ पंत (Wicketkeeper Rishabh Pant) के हाथों कैच कराय और फिर शाकिब अल हसन का कैच अपनी ही गेंद पर लपककर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। शाकिब अपने टेस्ट करियर की संभवत: आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बुमराह ने इसके बाद मेहदी हसन मिराज (9) और ताइजुल इस्लाम (0) (Mehdi Hasan Miraj and Taijul Islam) को आउट कर बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ा दीं। उन्होंने मुशफिकुर रहीम (mushfiqur rahim)(37) को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट जीतने के मामले में भारत पहुंचा चौथे नंबर पर
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम (sri lankan team) के नाम पर है जिन्होंने 20 बार बांग्लादेश को अब तक मात दी है। वहीं इस लिस्ट में इसके बाद 14-14 जीत के साथ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। अब भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट मैच को जीतने के साथ पाकिस्तान की टीम (pakistan team) को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है, जिसमें ये उनकी 13वीं जीत इस टीम के खिलाफ है। वहीं पाकिस्तान अब तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 12 मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाया वहीं इतने ही मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने भी जीते हैं।
यह भी पढ़ें