चेन्नई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (South superstar Rajinikanth) के फैंस के लिए बुरी खबर है। सोमवार रात रजनीकांत की हालत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें आनन-फानन में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया (social media) पर छाई हंगामा मच गया। फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने लगे। हर कोई इस खबर के बाद उनकी तबीयत का हाल जानना चाहता है। हर कोई डर रहा है क्योंकि रजनीकांत की उम्र अब 73 हो गई है। यही वजह है कि उनके फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं।
यह भी देखें
देर रात अस्पताल में भर्ती हुए रजनीकांत
रजनीकांत को देर रात तेज पेट दर्द हुआ था और इसी के चलते उन्हें हड़बड़ी में चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital, Chennai) में ए़डमिट (Rajinikanth Admit in Hospital) कराया गया है। अब उनकी हेल्थ पर अपडटे भी आ गया है। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि अभी रजनीकांत की हालत स्थिर है। साथ ही रजनीकांत की पत्नी लता (Rajinikanth’s wife Lata) ने मीडिया से बात कर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी बस उन्होंने बताया कि सब ठीक है। इसके बाद भी रजनीकांत के फैंस की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है। उनका कहना है कि जब तक रजनीकांत हॉस्पिटल में बाहर न आ जाए। वह लोग चैन की सांस नहीं ले पाएंगे। वहीं, सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत को मंगलवार को इलेक्टिव प्रोसिजर (elective procedure) से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि इसे लेकर रजनीकांत के परिवार या अस्पताल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था
बता दें, कुछ सालों पहले रजनीकांत का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant in singapore) हुआ था और हाल ही में, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजनीति से संन्यास (retirement from politics)लिया था, पर वह फिल्मों में अभी भी काम कर रहे हैं। अक्टूबर 10 को उनकी नई फिल्म ‘वेट्टैयन’ (New movie ‘Vettaiyan’) आ रही है। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। वहीं, 2 अक्टूबर यानी कल उनकी फिल्म ‘वेट्टैयन’ आ ट्रेलर लॉन्च होने वाला है। इसके बाद अगले साल उनकी एक और फिल्म कुली (movie coolie) रिलीज होगी। इसके लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड (Fans are quite excited) नजर आ रहे है।
यह भी पढे़ं