जयपुर। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने सोमवार को जवाहर सर्किल थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही पुलिस आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नारायण लाल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पूनिया सहित संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी देखें
आमजन को राहत देने के लिए जनसुनवाई
जनसुनवाई के दौरान परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। पुलिस की इस सकारात्मक पहल से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए सभी थानों में भी प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे, जमीन के डबल पट्टे, अवैध कब्जे, चोरी, मारपीट, धमकी सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
कई थाना क्षेत्रों के लोगों को मिली राहत
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने शिप्रापथ, कानोता, करधनी, विद्याधरनगर, शिवदासपुरा, बगरू, चौमूं, प्रतापनगर एवं जयसिंहपुरा खोर थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी। जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान जयपुर (पूर्व) पुलिस थाना मालवीय नगर, जवाहर सर्किल, बजाजनगर, खोह नागोरियान, एयरपोर्ट क्षेत्र के परिवादियों ने अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर समाधान पाया।
यह भी पढ़ें
1- दीपावली की सौगात, डेयरी बूथों पर मिलेंगे कलाकंद और रसगुल्ला
2-जिला परिषद की बैठक में हंगामा, भरतपुर सांसद और कठूमर विधायक हुए क्यों हुए आमने-सामने
3-पेपर लीक मामले में मिली सफलता, 25 हजार की इनामी वर्षा विश्नोई गिरफ्तार