मेरठ। मेरठ में मसाज पार्लर की आड में जिस्मफरोशी (Prostitution under the guise of massage parlor) चल रही थी। पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने पूरी प्लानिंग की, एचटीयू की टीम को साथ लिया और घेराबंदी करके छापा मार दिया। पुलिस के छापा मारते ही वहां भगदड़ मच गई, क्योंकि 16 लोग आपत्तिजन स्थिति में थे। पुलिस भी चौक गईं कि बोर्ड लगा है मसाज पार्लर का और काम चल रहा है सेक्स रैकेट का। पुलिस सभी को थाने ले आई और उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
यह भी देखें
सीसीएसयू के सामने चल रहा था पार्लर
मेरठ के मेडिकल थाना इलाके में सीसीएसयू के सामने द सीजर फेमिली मसाज पार्लर (The Caesar Family Massage Parlor) है। यहां दो तरह की मसाज की जा रही थी एक सिंपल मसाज और एक्सट्रा मसाज। इस मसाज की आड में वहां लंबे समय से सेक्स रेकेट चल रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरी रेकी की और फिर सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी (CO Civil Lines Abhishek Tiwari) के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। मसाज पार्लर के सामने ही सादी वर्दी में पुलिस वाले भी मौजूद थे। जैसे ही वहां भीड़ बढ़ी, वैसे ही पुलिस ने छापा मार दिया। अलग-अलग कमरों में महिलाएं और पुरूष थे। सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे। कुछने भागने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को धर दबोचा। मौके से नौ महिलाओं और सात लोगों को हिरासत में लिया गया है।
लंबे समय से चल रहा था सेक्स रेकेट, अब हुआ खुलासा
द सीजर फेमिली के नाम से चल रहे इस मसाज पार्लर में लंबे समय से सेक्स रैकेट (Long time sex racket in massage parlor) चल रहा था। यहां मसाज की आड में एक्सट्रा सर्विस के नाम पर सेक्स रेकेट चलाया जा रहा है। मेरठ ही नहीं आसपास से लोग भी वहां पर आते थे। पुलिस की छापे के बाद आसपास के लोग बस यही चर्चा करते नजर आ रहे थे कि बताओ हमें तो सिर्फ मसाज पार्लर पता था, लेकिन यहां तो सेक्स रैकेट चला रखा था। पुलिस ने एक होलसोल इंचार्ज, एक रिसेप्शनिष्ट, सर्विस प्रोवाइडर समेत नौ महिलाओं को हिरासत में लिया है, साथ ही अलग-अलग इलाकों के सात पुरूष भी हत्थे चढ़े हैं।
कोड वर्ड में होती थी बात
पुलिस की माने तो द सीजर फेमिली मसाज पार्लर में कोड वर्ड में बात की जाती थी। जो लोग यहां मसाज कराने आते थे उनसे एक्सट्रा मसाज की बात कही जाती थी। जब वो समझ नहीं पाते थे तब उन्हें पूरी बात खोलकर बताई जाती थी। इसी के साथ ही महिलाओं की एलबम भी दिखाई जाती थी, जिसमें कई महिलाओं के फोटो होते थे। इसी हिसाब से रेट तय किया जाता था। कुछ महिलाएं पहले से ही वहां मौजूद रहती थी, जबकि कुछ महिलाओं को फोन करके बुलाया जाता था। एक पूरा गिरोह बनाकर ये काम किया जा रहा था। पुलिस ने मसाज पार्लर की सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर (CCTV footage and DVR of massage parlor) कब्जे में ली।
नौ महिलाएं और सात पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में
मामला वाकई चौकाने वाला था कि मसाज पार्लर की आड में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह (Meerut SP City Ayush Vikram Singh) का कहना है कि एचटीयू और मेडिकल थाना पुलिस ने पूरी कार्रवाई की है। नौ महिलाएं और सात पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं और आपत्तिजनक सामान भी मिला है। सभी को हिरासत में ले लिया है और सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर भी कब्जे में ले ली है। और इस गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं इसकी भी जानकारी की जा रही है और हम सख्त एक्शन लेंगे।
यह भी पढ़ें